उदयपुर : रेमडेसिविर की कालाबाजारी का एक और खुलासा, चार युवकों को किया गिरफ्तार

By: Ankur Wed, 28 Apr 2021 1:24:31

उदयपुर : रेमडेसिविर की कालाबाजारी का एक और खुलासा, चार युवकों को किया गिरफ्तार

इस कोरोनाकाल में जहा संक्रमण बढ़ रहा हैं लोगों को अस्पताल में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की बहुत जरूरत पड़ रही हैं। लेकिन कुछ लोग इस मौके का गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं और रेमडेसिविर की कालाबाजारी के किस्से सामने आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को निजी हॉस्पिटल के नर्सिंगकर्मी सहित मेडिकल लाइन से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने अपने हॉस्पिटल में डोज खत्म होने पर दूसरे निजी हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ से संपर्क कर मरीज के परिजनों के जरिए इंजेक्शन मंगवाए और महंगे दामों में बेचे।

मामले में अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिन्होंने 209 डोज की कालाबाजारी की है। एसपी डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि निजी हॉस्पिटल के नर्सिंगकर्मी वल्लभनगर के दीपक पुत्र ओमप्रकाश सेन, इसी हॉस्पिटल के पूर्व नर्सिंगकर्मी प्रवीण पुत्र राजेश पूर्बिया, अरिहंत काॅलेज में द्वितीय वर्ष के छात्र सीकर निवासी रतन पुत्र छोटू मीणा और मेडिकल स्टाफ पंकज प्रजापत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रेमडेसिविर की 25 डोज की हेराफेरी की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक सेन हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में कार्यरत है। प्रवीण इसी हॉस्पिटल में पहले काम कर चुका है। दोनों मरीजों को लगने वाले डोज की चोरी कर बाहर बेचते थे।

जब हॉस्पिटल में डोज नहीं होते तो दूसरे निजी हॉस्पिटल के नर्सिंगकर्मियों से संपर्क करते। सौदा तय कर मरीज के परिजनों को डोज लेने के लिए भेजते। दोनों के बीच 18 हजार में सौदा होता तो परिजनों से 26 हजार रुपए लेकर मरीजों को डोज लगाते थे। दीपक ने 6, रतन ने 2, प्रवीण ने 11 और पंकज ने 2 डोज बाजार में बेचे हैं। इसमें आरोपियों ने कुछ डाेज दीपक से, कुछ हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ से और कुछ अन्य हॉस्पिटल के स्टाफ से अरेंज कराए। माना जा रहा है कि यह जाल लगभग सभी हॉस्पिटलों में फैला है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : कोरोना जांच के नाम पर लेते 1000 रुपए, बिना सैंपल जांचे देते थे फर्जी रिपोर्ट, दो गिरफ्तार

# पाली : काल बनकर टूट रहा कोरोना, 645 नए संक्रमित और 5 की मौत, 22.83 प्रतिशत गिरी रिकवरी रेट

# जयपुर : गांधीजी की प्रतिमा पर मास्क लगाकर किया गया लोगों को जागरूक, रेलवे की अनूठी पहल

# शिमला के कोटखाई में लगी भीषण आग, 6 घर जलकर हुए खाक, महिला जिंदा जली

# जोधपुर : कोरोना का तांडव मचा रहा तबाही, बना एक ही दिन में सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com